सुपौल, अक्टूबर 5 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को मूसलाधार बारिश होने के कारण एनएच 327 ए से जाने वाली सड़क में जल जमाव होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। पूर्वी कोसी तटबंध, बीएन कॉलेज, एनएच 27 और हॉस्पिटल जाने के लिए यह मुख्य सड़क है। बारिश के कारण सड़क पर जल जमाव हो गया है। सड़क पर 1 से 2 फीट पानी होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि सड़क की ऊंचाई कम होने के कारण सड़क के किनारे बसे हुए लोगों के घर आंगन से भी पानी सड़क पर ही आता है जिसके कारण लोगों को पानी से होकर गुजरने की मजबूरी बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने जल जामो की समस्या से निदान करने की मांग प्रशासन से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...