भागलपुर, फरवरी 11 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हुलास पंचायत के बेंगायपट्टी सरकारी पोखड़ के पास लगे दर्जनों पेड़ की कटाई चोरी छिपे की जा रही है। मंगलवार को स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दबंग प्रवृति के लोग बेहिचक प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए हरे पेड़ की कटाई कर रहे हैं। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोगों ने डीएम कौशल कुमार से जांच कर कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...