सुपौल, जुलाई 24 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हुलास पंचायत में एक घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर 85 हजार रुपए लूटने का मामला प्रकाश में आया है। हुलास पंचायत वार्ड 10 निवासी राधेश्याम साह की पत्नी ममता कुमारी (35) ने थाना में दिए गए आवेदन में कहा कि उसके पति देहरादून में रहकर मजदूरी करते हैं। वहीं विश्वकर्मा चौक पर वह कॉस्मेटिक का दुकान चलाती है। कहा कि बीते 18 जुलाई की रात करीब साढ़े 11 बजे वह दुकान बंद कर अपने दुकान के पीछे बने घर में बच्चों संग सोने चले गई। इसी बीच उसके एक पड़ोसी सहित तीन लोग जबरन उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने लोहे की रॉड से उसे पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद सभी उसे मृत समझकर फरार हो गए। बताया कि घटना के बाद बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोगों के सहयोग से...