सुपौल, अक्टूबर 16 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में 15 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल, हाई स्कूल और उच्च माध्यमिक विद्यालय में हाथ धुलाई दिवस के अवसर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही में एचएम सुधीर कुमार यादव के नेतृत्व में हांथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बैनर पोस्टर लेकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में इस मौके पर बीडीओ अच्युतानंद ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि 15 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के संक्रमण से बचने को लेकर हाथ धुलाई बहुत ही जरूरी है। साबुन से हाथ धोने से डायरिया,दस्त,पीलिया जैसे रोगों से बचा...