सुपौल, अगस्त 4 -- पिपरा, एक प्रतिनिधि। पिपरा प्रखंड मुख्यालय में स्थित हाट व गुदरी बाजार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के उदासीन रवैये की वजह से अपना मूल स्वरूप खोता जा रहा है। डेढ़ एकड़ में फैली यह हाट अतिक्रमण के कारण लगातार सिकुड़ती जा रही है। हर साल लाखों रुपये राजस्व देने वाली इस हाट में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है, जिससे लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। प्रखंड मुख्यालय स्थित गुदरी हाट से सालाना लाखों रुपये वसूली के बाद भी सुबिधा के नाम पर लोगों से छल किया जा रहा है। हाट में न तो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है और न ही शौचालय, शेड इस वजह से दूरदराज से आने वाले लोगो को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है। लगभग 30 वर्ष पूर्व निर्मित शौचालय शेड खंडहर में तब्दील हो गया। वहीं शौचालय के अभाव में लोग खुले में शौच करने को विवश हैं। स्थानीय दर्जनों लोग...