भागलपुर, सितम्बर 27 -- राघोपुर । एक प्रतिनिधि सुपौल जिले के राघोपुर थाना में शनिवार सुबह हाईवा ने बाइक में टक्कर मार दिया। इससे मौके पर ही बालिका की मौत हो गई। मृतका की पहचान सिमराही नगर पंचायत के रामपुर वार्ड 11 के सुरेन्द्र मंडल की पुत्री किरण ( 14) के तौर पर हुई। वह अपने चाचा मुकेश मंडल के साथ चंपानगर से वापस सिमराही लौट रही थी। इसी क्रम बालू लदे हाइवा ने बाइक में पीछे से ठोकर मार दी। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बालू लदे हाईवा को क्षतिग्रस्त कर दिया और राघोपुर त्रिवेणीगंज रोड को हुलास के पासजाम कर दिया। हालांकि दुर्घटना के बाद हाईवा चालक और खलासी मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया। इधर,, जाम की सूचना पर राघोपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन अवैध बालू के खनन और ढुलाई के कारण जाम समर्थक पुलिस से ही उलझ गए। ऐसे में राघोपुर थाना पुलिस ...