सुपौल, फरवरी 7 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। ललित नारायण सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता उपप्रमुख संजय कुमार यादव ने की। बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता के संचालन में हुई बैठक में गत बैठक की संपुष्टि की गई और लिए गए प्रस्ताव के विरुद्ध किए गए कार्यवाही से अवगत कराया गया। वहीं प्रखंड क्षेत्र में संचालित विकास योजना, समाजिक सुरक्षा एवं जनकल्याण की योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई। बैठक में सदस्यों ने अतिक्रमण, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, बैंक, सहकारिता, जनवितरण, आवास सर्वेक्षण और पंचायत से कर्मियों की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया और इसके निदान की मांग की। बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही अतिक्रमण को लेकर सदस्यों ने खूब हंगामा किया। मधुबनी के मुखिया सीतानंद झा, भीमपुर के मुखिया रंजन कुमार भारती सहित कई सदस्यों ने सड़क किनार...