भागलपुर, फरवरी 23 -- निर्मली, एक संवाददाता। निर्मली शहर में सब्जी हाट में प्रत्येक वर्ष लाखों की राजस्व वसूली होने के बावजूद भी दुकानदारों को नगर प्रशासन की ओर से कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जाती है। इतना ही नहीं सब्जी विक्रेताओं को अभी तक शेड में शिफ्ट नहीं किए जाने से बीच सड़क पर ही दुकान सजाने पर विवश हैं। इतना ही नहीं सुविधा के आभाव में शहर में कई टुकड़ियों में सब्जी विक्रेता अपना दुकानें सजाता है। जबकि महावीर चौक से जरौली ढाला तक ही सब्जी हाट का बंदोबस्ती होता है। लेकिन बोथरा चौक, भगत सिंह चौक आदि जगहों पर दुकान लगाने वाले से भी प्रतिदिन बट्टी वसूली जाती है। इसके अलावे शौचालय व पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो पाई है। बाजार में प्रत्येक दिन घरेलू सामानों की खरीदारी करने को प्रत्येक दिन बाजार आने वाले ग्राहकों के साथ-साथ दुकानदारों क...