सुपौल, अगस्त 31 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के अंतर्गत सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन शनिवार को वृंदावन से पधारी कथा वाचिका दीदी राधा किशोरी जी ने अपने प्रवचन से भक्तों को भावविभोर कर दिया। कथा वाचिका ने पांडवों के स्वर्गारोहण प्रसंग का वर्णन करते हुए बताया कि कैसे भगवान श्रीकृष्ण के प्रस्थान के बाद पांडवों ने हस्तिनापुर का राज्य अपने पौत्र महाराज परीक्षित को सौंप दिया। इसके बाद परीक्षित महाराज के विवाह, उनकी चार संतानें, और उनके द्वारा कलयुग दमन की कथा विस्तार से सुनाई गई। उन्होंने भक्तों को समझाया कि कलयुग हर घर में वास करता है। भगवत भक्ति से ही उसका खात्मा होगा। इसी प्रसंग को प्रमाणित करने को "कलयुग बैठा मार कुंडली" जैसे सुंदर भजनों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कथा म...