सुपौल, जनवरी 21 -- सुपौल, एक संवाददाता। कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे मनरेगा बचाओ संग्राम की गूंज अब गांवों तक पहुंच रही है। सुपौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता मिन्नत रहमानी द्वारा लगातार सुपौल जिला के विभिन्न गाँवों में मनेगा मजदूरों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है । इसी क्रम में त्रिवेणीगंज प्रखंड के भैरोपट्टी गांव में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए रहमानी ने कहा कि मनरेगा कानून कांग्रेस की देन है, जिसने ग्रामीणों को 100 दिनों के रोजगार की गारंटी और अपने गांव में काम चुनने का अधिकार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने बजट में कटौती और 60:40 का नया अनुपात थोपकर राज्य सरकारों पर बोझ बढ़ा दिया है, जिससे कई राज्य योजना को सुचारू रूप से संचालित करने में अक्षम हो जाएंगे। उनका कहना था कि इसका सीधा ...