सुपौल, नवम्बर 10 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के हरदी दुर्गा स्थान में हर वर्ष की भांति इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा एवं वीर लोरिक की जयंती को लेकर 10 दिनों का मेला लगेगा। इस दौरान मेला कमेटी के सचिव के द्वारा मेला का उद्घाटन किया जाएगा। इस बाबत मेला कमेटी के सचिव देवेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव व आचार संहिता को लेकर मेला कार्यक्रम की तिथि को बढ़ाया गया है। मेला कमेटी के अध्यक्ष प्रशम प्रकाश ने बताया कि 18 से 28 नवंबर तक मेला में कुश्ती का आयोजन किया जाएगा। वहीं कुश्ती में दिल्ली, मुंबई और पटना के अलावा समस्तीपुर के पुरुष और महिला पहलवानों भी अपना दांव दिखाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...