सुपौल, सितम्बर 30 -- सुपौल, एक संवाददाता । हम्मरो अंगना अहां कहिया अइबे हे जगजननी माता......... भक्तों द्वारा माता दुर्गा की विभिन्न तरह के गीतों की प्रस्तुति कर मां की अराधना की गई । सदर प्रखंड स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में बरुआरी पूरब , गढ़बरुआरी रेलवे स्टेशन परिसर, परसरमा ,सुखपुर , बरैल ,लौकहा आदि गांव में दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। पूजा - पंडाल की सजावट से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर आसपास के क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है । इससे पहले बरुआरी पश्चिम में बुधवार की देर शाम महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें कई पंडितों द्वारा महाआरती की गई , जिस दौरान आस - पास का माहौल भक्तिमय बन गया। बरुआरी पश्चिम व गढ़बरुआरी रेलवे स्टेशन परिसर स्थित दुर्गा मंदिर के मैदान पर विजयादशमी की संध्या में 6 बजे रावण वध का आयोजन कि...