सुपौल, सितम्बर 12 -- पिपरा, एक संवाददाता। पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया-बेलोखरा मार्ग में रेलवे क्राउसिंग के पास बुधवार शाम बाइक सवार सड़क हादसे में जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पिपरा पीएचसी लाया गया जहां देर रात करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कौशलीपट्टी वार्ड 18 के विनोद राम (35) के तौर पर हुई। घटना उस वक्त घटी जब विनोद राम अपने ससुराल से वापस घर लौट रहा था। उधर, मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि विनोद राम की पुत्री ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी। बुधवार को विनोद बेटी से मिलकर शाम में वापस घर लौट रहा था। लेकिन रास्ते में रेलवे क्राउसिंग के पास गड्ढेनुमे सड़क के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और बाइक से गिर गया। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई। राहगीरों ने खून से लथपथ विनोद को देखा तो किसी तरह पीएचसी पहुंचाय...