सुपौल, दिसम्बर 23 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता। सरकारी संस्थान से जुड़े अतिक्रमण वाद मुक्त करने को लेकर जहां सरकार सख्त रूप अपना रही है, वहीं कई जगहों पर अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में विभाग बेखबर है। मामला एसएच 91 मुख्य मार्ग से जुड़ा है । मालूम हो कि बलुआ से जदया जाने वाली एसएच 91 मुख्य मार्ग इन दिनों अतिक्रमण कारियो की चपेट में है । सड़क अतिक्रमण होने की वजह से आये दिन सड़क में बड़ी -बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो रही है ।यही नही लोग सड़क के दोनों ओर जलावन , गोइठा , गोबर सहित अन्य सामान का रख -रखाव करके सड़क को अतिक्रमण की चपेट में ले रहे हैं । लेकिन सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में विभागीय अधिकारी बिल्कुल बेपरवाह दिख रहे हैं । सड़क अतिक्रमण की वजह से आये दिन स्टेट हाइवे मार्ग दिनों -दिन संकीर्ण होती जा रही है । यही कारण है कि आये दिन सड़क दुर्घट...