सुपौल, सितम्बर 29 -- मरौना, एक संवाददाता। मरौना - सिराजपुर सड़क में रमपुरा पुल के पास सड़क की हालत काफी जर्जर है। करीब 200 मीटर तक इस सड़क चलने लायक नहीं है। बावजूद सालों से इसका जीर्णोद्धार नहीं हो रहा है। इसका खामियाजा इस रास्ते से होकर गुजरने वाले राहगीर को भुगतना पड़ रहा है। लोगों की मानें तो इस होकर आने-जाने में हादसे का डर बना रहता है। कई राहगीर सड़क पर बने गड्ढे में फंसकर चोटिल हो चुके हैं। वाहन चालक भी इस रोड में हिचकोले भरे सफर करने को मजबूर हैं। खासकर पैदल चलने वाले राहगीर ऊबड़-खाबड़ सड़क पर सफर करने में गिर-पड़ जाते हैं तो बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं। लेकिन इसकी सुधि लेने की फुर्सत न जो जनप्रतिनिधि को है और न ही अधिकारियों को। दरअसल पुल निर्माण के समय ठेकेदार द्वारा ईंट के टुकड़े डालकर सड़क को चलने लायक बनाया गया था। लेकिन बारि...