सुपौल, दिसम्बर 16 -- प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि। एक अदद सडक के लिए ललायित गोविंदपुर पंचायत के सुरहा टोला वालों ने विधायक सोनम रानी सरदार को एक ज्ञापन दिया। सामाजिक कार्यकत्र्ता जयंत जोशी के नेतृत्व में टोलावासियों ने विधायक सोनम रानी सरदार से सड़क और नाला निर्माण कराने का आग्रह किया है। ज्ञापण में टोलावासियों ने कहा है कि विगत 15 सालों से टोला की सडक की स्थिति दयनीय है। इससे बड़ी आबादी को आवाजाही में काफी दिक्कत होती है। खासकर बरसात के मौसम में लोगों को कीचड़ से सनी सड़क से आवागमन करना पड़ता है। हल्की बारिश के बाद ही बच्चों का स्कूल जाना बंद हो जाता है। इमरजेंसी में गर्भवती महिलाओं और वृद्धजनों के लिए एम्बुलेंस भी टोला तक नहीं पहुंच पाता है। इससे कभी-कभार लोगों की जान पर बन आती है। ग्रामीणों का कहना था कि 15 सालों से सड़क निर्माण के लिए जनप्रतिनिध...