सुपौल, सितम्बर 6 -- कुनौली , निज प्रतिनिधि। कमलपुर कुनौली पथ पर कई जगहों लोगों के द्वारा सड़क की जमीन अतिक्रमित कर लिये जाने से इन दिनों वाहन चालकों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। इस पथ से सटे वार्ड ग्यारह और कुनौली बाजार सहित अन्य स्थानों पर सड़क के किनारे दोनों बगल के बसे लोगों के द्वारा सड़क किनारे-किनारे घर बना लिया गया है। लोगों द्वारा कई जगह सड़क से सटे मवेशी के नाद इत्यादि लगा दिया गया है। इतना ही नहीं लोगों द्वारा खुली सड़क पर मुर्गी मुर्गा, बकरा बकरी सहित अन्य मवेशी के साथ छोटे बच्चों को भी सड़क पर घूमने के लिये छोड़ दिया जाता है। सड़क से सटा घर और खुला विचरण करते छोेटे बच्चे कई बार दुर्घटना का कारण बन जाते हैं। तथा लोगों द्वारा सारा दोष वाहन चालकों पर मंढा जाता है । इन लोगों के द्वारा इलाज के नाम पर गाड़ी मालिक से मोटी रकम ऐंठी जाती है। इस प...