सुपौल, दिसम्बर 23 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। ग्वालपाड़ा पंचायत के वार्ड 12 मे सोमवार की शाम 4 बजे स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसने सीनियर हेल्थ कोच के द्वारा खानपान से किस तरह से मानव के स्वास्थ्य को बेहतर किया जा सकता है। उसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। कहा जारी इस ठंड में स्वास्थ्य के प्रति सभी को जागरूक बने रहने की।आवश्यकता है। सीनियर कोच के द्वारा लोगों को बताया गया कि बेहतर स्वास्थ्य कैसे रह सकता है। कहा कि हमारा जिंदगी दवाई पर नहीं हमारा जिंदगी बेहतर खान- पान से बेहतर हो सकता है। इसलिए हम सभी को बेहतर स्वास्थ्य के लिए खान-पान की जानकारी जरूरी और अच्छे लाइफस्टाइल अपनाने की जरूरत है। मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...