सुपौल, सितम्बर 25 -- वीरपुर, एक संवाददाता। 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल वीरपुर के कार्यक्षेत्र अंतर्गत जीवंत गांव भीमनगर, बसंतपुर तथा फतेहपुर में मंगलवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ लीला, एसी, एमओ द्वारा नरेश कुमार मेडिकल कमांडेंट 45वीं वाहिनी की अगुवाई में किया गया। गांव की महिलाओं और बच्चियों को इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य, पोषण, मातृ स्वास्थ्य, स्वच्छता और परिवार सशक्तिकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग करना और परिवार को स्वस्थ तथा सशक्त बनाने में उनकी भूमिका को उजागर करना था। कार्यक्रम में गांव की लगभग 150 महिलाएं और 10 बच्चियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...