सुपौल, सितम्बर 20 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में बुधवार को स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया गया। प्रखंड प्रमुख आशिया देवी ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा नवीन कुमार, चिकित्सक, स्वास्थ्य व सीएचसी कर्मियों के अलावे कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य मौजूद रहे, उद्धाटन पश्चात प्रमुख सहित अतिथियों ने स्वास्थ्य मेला में लगे स्टाल का मुआयना किया और जांच व उपचार को लेकर देय सुविधाओं से अवगत हुए। प्रमुख ने इस अभियान के तहत लगाये जाने वाले मेला में महिलाओ के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर अपने कर्तव्यों का बखुबी निर्वहन करने का अनुरोध किया। वहीं सीएचसी प्रभारी ने बताया कि मेला में महिलाओ के स्वास्थ्य से जुडे आवश्यक जांच व परामर्श के साथ साथ दवा वितरण के लिए अ...