सुपौल, अक्टूबर 4 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिलेवासियों के लिए इस बार दशहरा रेल के मामले में एक साथ कई सौगात लेकर आया है। देश की राजधानी के लिए सीधी ट्रेन सेवा की सौगात तो त्रिवेणीगंज तक ट्रेनों के परिचालन को रेलवे बोर्ड ने न सिर्फ मंजूरी दी, बल्कि शुक्रवार को इसका शुभारंभ किया गया। सहरसा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वैशाली एक्सप्रेस का ललितग्राम तक विस्तार हो गया है। ट्रेन के विस्तार होने से जिलेवासियों को देश की राजधानी दिल्ली के लिए पहली सुपर फास्ट ट्रेन मिल गई है। इससे जिले की 30 लाख की आबादी को लाभ मिलेगा। रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ने से यातायात सुगम होगा। अब वैशाली एक्सप्रेस की रैक स्पेशल नहीं नियमित ट्रेन बनकर ललतिग्राम से सुबह 4 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं नई दिल्ली से रात 8.40 बजे खुलेगी और अगले ...