सुपौल, अक्टूबर 14 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के बैरो चौक पर बीते शुक्रवार शाम हुई पान दुकानदार साजन उर्फ धीरज मुखिया की हत्या मामले को लेकर पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले में दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है। उन दोनों की गिरफ्तारी भी जल्द हो जाएगी। दोषी कोई भी हो बच नहीं पाएगा। उक्त बातें उन्होंने जिला मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहीं। उन्होंने कहा कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी, ताकि भविष्य में फिर ऐसी घटना दोहराई न जा सके। वहीं उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से हरसंभवन मदद दिलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...