भागलपुर, मई 13 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। वीरपुर नगर क्षेत्र स्थित ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय वीरपुर में मंगलवार से स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा शुरू हो गई। जहां पहले दिन कदाचार मुक्त माहौल में छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। बता दें कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के निर्देशानुसार 13 मई से 22 मई तक स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा को लेकर रूटीन ज़ारी की गई थी, जिसको लेकर मंगलवार से विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी कॉलेजों में स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा शुरू हुई है। वही वीरपुर एलएनएमएस कॉलेज में पहली बार स्नातक की परीक्षा का सेंटर हुआ है, जिसको लेकर कॉलेज द्वारा सारी तैयारियां की जा चुकी थी। वही परीक्षा को लेकर कॉलेज के मुख्य द्वार पर छात्र छात्राओं की काफ़ी भीड़ देखी गई और सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण जाम की समस्या बन गई थी। ...