सुपौल, नवम्बर 4 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। सरकार ने आम अवाम के सहूलियत के लिए कई अनुमंडल और प्रखंडों का निर्माण कराया। इसी कड़ी में 15 मई 1992 को त्रिवेणीगंज अनुमंडल का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने किया था। लेकिन अनुमंडल बने तीन दशक गुजर गए हैं बावजूद लोगों की परेशानी कम होने के बजाय बढने ही लगी है। आज भी लोगों को छोटे-मोटे काम के लिए भी जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। तीन दशक बाद भी मात्र एसडीएम और डीसीएलआर कोर्ट कार्य कर रहा है जबकि जबकि दीवानी और फौजदारी मामले के लिए आम लोगों को आज भी लंबी दूरी तय कर जिला मुख्यालय सुपौल जाना पड़ता है। स्थानीय लोगों और अधिवक्ता संघ ने इस इस मामले को लेकर कई बार मंत्री से संतरी तक का दरवाजा खटखटाया लेकिन सिवाय आश्वासन कुछ हासिल नहीं हुआ। त्रिवेणीगंज में कोर्ट चालू करने को ल...