सुपौल, जनवरी 13 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर मंगलवार सुबह एक अधेड़ का शव कंबल से लिपटा हुआ मिला। उसकी शिनाख्त नहीं हो गई। आरपीएफ की सूचना पर सहरसा जीआरपी थाना की टीम सुपौल स्टेशन आई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा ले गई। स्टेशन अधीक्षक पीसी चौधरी ने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या 1 के उत्तीर छोर पर एक व्यक्ति का शव लोगों ने कंबल से लिपटा देखा। शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच सूचना पर डायल 112 की टीम भी वहां पहुंची। तब तक आरपीएफ की सूचना सहरसा जीआरपी थाना के सब इंस्पेक्टर राजेश्वर मंडल के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर बाद टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ ले गई। आरपीएफ जवान रजाउल्लाह खान ने बताया कि मृतक को कई बार स्टेशन पर घूमते देखा गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि वह मानसिक रूप ...