भागलपुर, सितम्बर 6 -- भीमपुर । एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क एसएच पर जगह जगह अतिक्रमण कर पाट सुखाने से आवागमन कर रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन कर रहे लोगों ने बताया कि स्टेट हाइवे की सड़क पर जगह जगह पाट सुखाने कारण खास दो पहिए वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, बताया कि तेज रफ्तार में सड़क से आवागमन करने वाले दो पहिए वाहनों के चक्का में जूट के फंसने कारण कई वाहन दुर्घटना के शिकार हो चुके है, बताया कि वहीं मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन अबतक बेखबर है। नतीजा है कि सड़क पर स्थानीय लोगों ने जूट को सुखाने के लिए इसे सड़क पर फैला रखा है, जिससे आवागमन कर रहे लोगों को खतरे की शंका परेशान कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...