भागलपुर, मार्च 11 -- निर्मली। कमलपुर पंचायत के वार्ड आठ होकर स्क्रू पाइल पुल तक जाने वाला सड़क जर्जर हो गई है। इसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में कई जगह गड्ढे बन गए हैं। कहा कि दस साल से जर्जर सड़क को अब तक मरम्मत नहीं कराई गई है। ग्रामीण सोनेलाल मंडल, सूर्य नारयण मंडल, गुंजन कामत आदि ने विभागीय अधिकारियों से तत्काल जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...