भागलपुर, अप्रैल 30 -- प्रतापगंज। सुरजापुर पंचायत के झुनकी चौक स्थित मिडिल स्कूल परसाबिरबल को हाजीनजीबुल्लाह हाई स्कूल में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया गया। इसके खिलाफ बुधवार को पोषक क्षेत्र सहित पंचायत के सैकडों लोग झुनकी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि जब एकबार जिला शिक्षा कार्यालय से उर्दू मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में शिफ्ट करना है तो फिर कुछ दिन बाद पुन: डीपीओ द्वारा उर्दू मिडिल स्कूल की जगह परसाबिरबल मिडिल स्कूल को कैसे हाई स्कूल में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया। इसी बात को लेकर अभिभावकों और परसाबिरबल गांव के अन्य सैकडों महिला पुरूष चौक पर जमा हो विभाग की दोहरी नीति के विरोध में सड़क जाम कर यातायात बाधित कर रखा है। जामस्थल पर सीओ सहित थानाध्यक्ष पहूंचकर लोगों किया बात सुने लेकिन जाम प्रदर्शन फिलहाल जारी है।

हिंदी हिन्दु...