सुपौल, नवम्बर 8 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में 11 नवम्बर 2025 को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आदर्श प्राथमिक विद्यालय केवला में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र छात्राओं ने हाथों में रंग-बिरंगी तख्तियाँ लेकर सारे काम छोड़ सबसे पहले वोट दो, पहले मतदान, फिर जलपान, लोकतंत्र का पर्व मनाएं, मतदान अवश्य कराएं। जैसे जोशीले नारों से पूरे गांव का माहौल मतदाता जागरूकता के संदेशों से गुंजायमान कर दिया। रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर गांव के सड़कों से गुजरते हुए पुनः विद्यालय में आकर संपन्न हुई। इस अवसर पर शिक्षक श्री निराला ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक पवित्र कर्तव्य है। लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रत्य...