सुपौल, नवम्बर 8 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। विधान सभा चुनाव के दुसरे चरण के मतदान की तिथि का महज तीन दिन शेष रहा है। अगामी 11नवम्बर को विधान सभा चुनाव के दुसरे चरण का मतदान होना है। मतदान में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर लगातार प्रखंड क्षेत्र में स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान में स्कूली बच्चे भी उत्सुकता से भाग ले रहे हैं। उनके बीच संकल्प पत्र वितरण किया जा रहा है। जिससे वे अपने परिवार के लोगों से मतदान करने के संकल्प पत्र भरवा कर स्कूलों मे जमा करा रहे हैं। इस क्रम में शुक्रवार को एभरेस्ट इंग्लिश स्कूल के बच्चों के बीच स्वच्छता पर्येवेक्षक चंदन विराजी के नेतृत्व में संकल्प पत्र वितरण किया गया। चंदन ने बताया कि बच्चों के प्रयास का खास असर...