सुपौल, दिसम्बर 2 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता। बलुआ थाना क्षेत्र के पुरानी रेफरल अस्पताल के पास बलुआ -छातापुर मुख्य मार्ग के स्टेट हाइवे 91 पर मंगलवार की शाम तेज रफ्तार स्कार्पियो व सीएनजी ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सीएनजी में सवार तीन यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए । जानकारी मुताबिक सीएनजी मालिक अपनी वाहन से यात्री सवार को बिसनपुर चोक ऑटो स्टेड से यात्री को लेकर उसे छोड़ने के लिए भीमपुर एनएच 27 जा रहे थे । इसी क्रम में बलुआ पुरानी रेफरल अस्पताल के सामने स्टेट हाइवे 91 मुख्य मार्ग के टर्निंग पर फारबिसगंज से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सीएनजी में जोरदार टक्कर मार दी । इस घटना में सीएनजी में सवार तीन लोग जख्मी हो गए । वही घटमा में सीएनजी का अगला बोनट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । उधर घटना के बाद स्कार्पियो व...