सुपौल, सितम्बर 27 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। एनएच 327 ई पर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां चौक के समीप एक अज्ञात स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जानकारी के अनुसार जदिया थाना क्षेत्र क्षेत्र की गुड़िया पंचायत के वार्ड 12 निवासी पप्पू राम की पत्नी नीलम देवी अपने देवर के साथ बाइक से त्रिवेणीगंज बाजार से वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान एनएच 327 ई पर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां चौक के समीप पीछे से एक अज्ञात स्कार्पियो ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। इससे नीलम देवी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जबकि उसकी बाइक चालक को मामूली चोटें लगी। जख्मी महिला को परिजनों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल सुपौल रे...