भागलपुर, मई 19 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना के तहत आवेदन कर मकान में सोलर पैनल लगवा क्षेत्र वासी अब बिजली की भारी बचत और आय में वृद्धि कर सकते हैं। इसमें बिजली की बचत के साथ आप विभाग को बिजली बेच सकेंगे और घर पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी भी मिल रही है। योजना का प्रोसेस ऑनलाईन है। जिससे घर बैठे उपभोक्ता इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इसे लगाने के लिए लोन की सुविधा भी दी जा रही है। जिससे उपभोक्ता इसका लाभ सब्सिडी के तौर में ले सकते हैं। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाते हैं। उन्होंने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस योजना का लाभ लें और घरों की छतों पर सोलर पैन...