सुपौल, नवम्बर 10 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर बनाए हुए है। धर्म और जाति के आधार पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले सोशल मीडिया हैंडलों पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश है। सोशल मीडिया पर जो लोग गाली-गलौज या भड़काऊ पोस्ट कर रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें कानून के दायरे में लाया जाएगा। बिहार पुलिस और ईओयू का सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल इन पर कड़ी नजर बनाए हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...