भागलपुर, जनवरी 30 -- सुपौल। जिले में सैनिक हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। इसको लेकर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने खुशी जाहिर की है। पूर्व सैनिक गोपाल मिश्र ने बताया कि मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में सैनिक हेल्प डेस्क का गठन हुआ है। इसके गठन होने से सैनिक के परिवार को त्वरित न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। एसपी शैशव यादव ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में सैनिक हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। बताया कि इसके तहत सेवानिवृत एवं सेवारत सैनिकों के समस्याओं का निदान किया जाएगा। कहा कि एसपी कार्यालय में प्रत्येक गुरुवार को दोपहर एक से दो बजे तक सैनिक बंधु बैठक आयोजित की जाएगी। यहां सैनिकों की समस्याओं को विस्तार से जाना जाएगा। वहीं इसके हल को लेकर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि सैनिकों के ऑनलाइन या ऑफलाइन शिकायतों का समाधान महज 10 द...