सुपौल, नवम्बर 7 -- त्रिवेणीगंज। सरकार द्वारा आधुनिक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के बावजूद झोलाछाप डॉक्टरों की गतिविधियां बंद नहीं हो पा रही है। प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी नीम हकीम गांव और शहरों में सक्रिय हैं। बीमारी के सफल इलाज करने का दावा करने वाले यह डॉक्टर गरीबों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के हर पंचायत में झोला छाप डॉक्टरों का गढ़ बन गया है। लोगों ने ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...