सुपौल, अगस्त 8 -- सुपौल, एक संवाददाता। सेव फाइनेंशियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड से लिए गए ऋण को नहीं चुकाने को लेकर बैंक ने ऋणी की जमीन पर कब्जा किया। उक्त कार्रवाई में शामिल जोनल हेड अश्वनी कुमार सिंहा, कलेक्शन मैनेजर अनिल कुमार सिंह, शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार आदि कर्मियों के साथ जिला प्रशासन से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी आनंद कुमार मंडल व पुलिस बल के साथ उक्त जमीन पर पहुंचकर कारवाई शुरू की। इस बाबत जोनल हेड अश्वनी कुमार सिंहा ने बताया कि सदर प्रखंड के एक ऋणी नगर परिषद वार्ड नंबर 04, पिपरा रोड निवासी संतोष कुमार पिता चंदेश्वरी प्रसाद यादव व पत्नी नूतन देवी पति संतोष कुमार के नाम से 31 अगस्त 2018 को ही 20 लाख रुपए ऋण लिया गया था। नहीं चुकाने के कारण करीब राशि 40.84 लाख हो गई। जिसके कारण उनके खिलाफ केस दर्ज कर करवाई की गई। उन्होंने कहा कि जिला द...