भागलपुर, दिसम्बर 27 -- छातापुर । एक प्रतिनिधि पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का 58वां जन्मदिन बुधवार को समाजसेवी सुभाष कुमार यादव द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर छातापुर में सांसद समर्थक सह युवा समाजसेवी सुभाष कुमार यादव के नेतृत्व में युवाओं की टोली सीएचसी पहुंची और मरीजों के बीच फल एवं मिठाई का वितरण किया। सांसद समर्थकों ने इंडोर व आउट डोर में मौजूद मरीजों को सांसद के जन्मदिन से अवगत कराते उनके स्वस्थ जीवन व लंबी आयु की कामना करने का अनुरोध किया। मौके पर चंदन कुमार, रामचंद्र यादव, पुरुषोत्तम कुमार, मुकेश कुमार, सतीश कुमार, राहुल कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...