सुपौल, दिसम्बर 7 -- त्रिवेणीगंज निज प्रतिनिधि। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नागेंद्र चौधरी के सेवानिवृत्त होने पर अनुपलाल यादव महाविद्यालय के सभागार में रविवार की संध्या भावपूर्ण विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता बीपीआरओ मनीष कुमार मीनू ने की, जबकि मंच संचालन बीआरपी सुशील कुमार सुमन ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई, वहीं विदाई गीत ने पूरे माहौल को गमगीन बना दिया। वक्ताओं ने सेवानिवृत्त बीईओ नागेंद्र चौधरी की कार्यकुशलता, ईमानदारी और समय पर विभागीय प्रतिवेदन भेजने की आदत की सराहना करते हुए कहा कि श्री चौधरी काफी अनुशासनप्रिय थे, परंतु अंदर से बेहद सरल स्वभाव के थे और हमेशा कार्य को बेहतर ढंग से पूर्ण करने के लिए मार्गदर्शन देते थे। उनकी कमी शिक्षा जगत...