भागलपुर, अप्रैल 28 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पिपराही में रविवार की रात बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने सेवानिवृत्त डॉ. तेजनारायण चौधरी के घर में लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने गृहस्वामी के पुत्र को बंधक बनाकर मारपीट की। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद मौके से सीसीटीवी का डीवीआर लेकर चलते बने। तकरीबन डेढ़ घंटे तक चले लूटपाट में बदमाशों द्वारा नकदी सहित 50 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति लूटे जाने की बात बताई जाती है। बताया जाता है कि पिपराही निवासी सेवानिवृत्त डॉ. तेजनारायण चौधरी कुछ दिन पहले सपरिवार किसी काम को लेकर बाहर गए हुए थे। इस बीच घर पर डॉ. तेज नारायण चौधरी के पुत्र साकेत नारायण उर्फ बबलू घर पर मौजूद थे। रविवार की रात तकरीबन सात की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने गेट पर लगे ग्रील का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कि...