सुपौल, दिसम्बर 8 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। ग्वालपाड़ा पंचायत के मध्य सह माध्यमिक उच्च प्लस टू विद्यालय रतनसार में पदस्थापित रहे एचएम कपिलेश्वर प्रसाद यादव का रविवार की सुवह निधन हो गया। श्री यादव के निधन की खबर मिलते ही विद्यालय के शिक्षक एवं छात्रों में शोक की लहर दौड़ गई। सेवानिवृत्त एचएम के निधन पर विद्यालय में सोमवार की शाम 4 बजे शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में शामिल शिक्षक एवं छात्रों ने दिवंगत एचएम के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। वहीं दो मिनट का मौन धारण कर मृतक के आत्मा की शांति हेतू ईश्वर से प्रार्थना की गई। वहीं मृतक के परिवारजनों को धैर्य धारण की शक्ति के लिए कामना की गई। शोकसभा में उपस्थित शिक्षकों ने उनके साथ जुड़े यादों को साझा किया। कहा कि दिवंगत एचएम श्री यादव मधेपुरा जिले के डुमरिया कोल्हेपट्टी निवासी थे। सेवा...