सुपौल, दिसम्बर 22 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। सत्येंद्र नारायण सिंह महिला महाविद्यालय सुपौल में आयोजित स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। इस संबंध में केंद्र अधीक्षक प्रोफेसर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक यूजी सेमेस्टर वन की परीक्षा 16 दिसंबर से लेकर 4 जनवरी तक परीक्षा चलेगा। उन्होंने कहा कि रविवार को पहली पाली में गृह विज्ञान, मनोविज्ञान ,भूगोल, तथा दूसरी पाली गणित, कॉमर्स भौतिकी रसायनशास्त्र, वनस्पति विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें पहली पाली में 610 परीक्षार्थी में 605 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 05 अनुपस्थित रहे। कहा कि दूसरी पाली में 371 परीक्षार्थी में 369 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 02 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा की दोनों पालियों में कुल 974 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 7 ...