भागलपुर, मई 20 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र राजपुर पंचायत के वार्ड 8 में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित कर शहीद लांस नायक रशुल साफी की शहादत दिवस मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर राम शंकर राय ने की। 30 साल पहले लांस नायक रशुल साफी मणिपुर में उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए थे। मंगलवार को उनकी शहादत दिवस मनाने के लिए सीआरपीएफ की टीम पहुंची थी। इस दौरान शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। इसके बाद शहीद की पत्नी बीबी सफीदन को शॉल देकर सम्मानित किया गया। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि शहीद जवान के अदम्य साहस और उनकी वीरता को नमन करते हुए याद किया गया। उन्होंने कहा कि शहीद की पत्नी से उनकी समस्याओं को सुना गया। उनसे यह जाना गया है कि भारत सरकार से सभी सुविधा मिल रहा है या नहीं। कहा ...