भागलपुर, जून 2 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता छातापुर प्रखंड क्षेत्र के ठूठी पंचायत वार्ड नंबर 12 स्थित 76 आरडी के पास सुरसर नदी में वारिश के बाद कटाव तेज हो गया है। सुरसर नदी में आये पानी के बहाव के बाद सुरसर नदी का पश्चिमी बांध में कटाव तेज होता जा रहा है । उधर नदी में हो रहे कटाव को देखते हुए ग्रामीणों की मुश्किलें भी अब बढ़ने लगी है । ग्रामीण समाज सेवी अर्जुन मेहता , पंसस कृत्यानंद मंडल , वार्ड सदस्य अजय मंडल , आलोक आनंद मेहता , रंजीत मेहता , भोला मेहता , नुनु मंडल , संजय मंडल , जयराम मंडल , दीपक मेहता आदि ने बताया कि मॉनसून अब गिर चुका है, अगर संबंधित विभाग समयानुसार नदी का कटाव निरोधक कार्य अगर समय से नहीं करती है तो ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ सकती है। ग्रामीणों की माने तो नदी के कटाव वाले भाग में बोल्डर क्रेटिग या फिर बोरी फ्लडिंग होने...