सुपौल, दिसम्बर 12 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। सदर प्रखंड अंतर्गत हरदी स्थित वन देवी दुर्गा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय वीर लोरिक महोत्सव का गुरुवार को समापन हो गया। दोपहर में अंतरराज्यीय पहलवानों ने कुश्ती के दांव-पेच दिखाकर लोगों में ऊर्जा का संचार किया तो शाम में एक बार फिर से आयोजन स्थिल स्थित मंच से सुरों की बारिश हुई। लोक गायिका कल्पना मंडल ने मौजूद दर्शकों का अपनी एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति से खूब मनोरंजन किया। इधर, दोपहर में हरदी में बने कुश्ती प्रतियोगिता के स्थल पर कुश्ती की शुरुआत राजस्थान के पहलवान विनोद और कानपुर के गोलू पहलवान की भिड़ंत से हुई। दोनों ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। वहीं काफी रोमांचक मुकाबले में राजस्थान के विनोद ने गोलू को धूल चटाते हुए जीत दर्ज कर ली। दूसरा मुकाबला बनारस के छोटू और गाजीपुर के रजनीश के ब...