भागलपुर, मई 2 -- किशनपुर, एक संवाददाता। एक तरफ प्रशासन लगातार वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरुकता अभियान चला रहा है, वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में विभिन्न समस्या से जूझ रहे मतदाता वोट बहिष्कार का निर्णय लेने में लगे हुए हैं। गुरुवार को पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर मौजहा पंचायत के कई वार्ड के सैकड़ों मतदाताओं ने बाढ़ के स्थाई निदान के लिए सुरक्षा बांध बनाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। मौजहा पंचायत के वार्ड 3, 4, 5, 6, 7 और 8 के कहा कि अगर हमलोगों को प्रशासन द्वारा कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जाता है तो हम लोग वोट बहिष्कार करेंगे। कहा कि हर साल बाढ़ के समय जनप्रतिनिधि और प्रशासन द्वारा तरह-तरह के वादे किए जाते हैं, लेकिन आज तक किसी भी दल के नेता ने स्थाई समस्या का निदान नहीं किया। ग्रामीण श्रवन कुमार, पप्पू चौधरी, शंकर शर्मा, अमन कुमार, संजय महत...