सुपौल, नवम्बर 10 -- किशनपुर एक संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोर पकड़ रहा है। इसी क्रम में शनिवार को सुपौल से साइकिल रैली निकलकर किशनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी परिसर तक पहुंची, जहां मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन पर्यवेक्षक, जिला पदाधिकारी सावन कुमार, सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार, बीडीओ किशनपुर सहित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। रैली में सुपौल एवं किशनपुर क्षेत्र के स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं, स्वच्छता कर्मियों और स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में डीएम सावन कुमार ने सभी प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...