सुपौल, नवम्बर 4 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर मंगलवार को न्यायिक पदाधिकारी की एक जरूरी बैठक हुई। कोर्ट परिसर स्थित मीटिंग हॉल में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सुपौल न्याय मंडल के सभी न्यायिक पदाधिकारी शामिल हुए। न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने ज्यादा से ज्यादा मामलों के निष्पादन करने की योजना तैयार की। उन्होंने सभी न्यायिक अधिकारी को निर्देश दिया गया के ज्यादा से ज्यादा सुलहनीय मामलों को चिन्हित कर पक्षकारों को समय पर नोटिस करवाएं। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मो. अफजल आलम ने बताया के प्रत्येक कोर्ट में पीएलवी को नोटिस बनाने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। बैठक में प्रधान न्य...