सुपौल, अक्टूबर 5 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। सुपौल में कोसी नदी एक बार फिर उफना गई है। कोसी नदी के जलप्रवाह को सामान्य करने को लेकर सभी 56 फाटक खोल दिये हैं। इधर, रविवार की शाम चार बजे की रिपोर्ट के अनुसार कोसी बराज से 5 लाख 33 हजार 540 क्यूसेक डिस्चार्ज हुआ है। इस कारण छह प्रखंडों की करीब पांच सौ से ज्यादा घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। वहीं सुपौल सदर, किशनपुर, मरौना और सरायगढ़ प्रखंडों के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। बाढ़ से बचाव को लेकर कोसी बराज पर अभियंताओं की टीम को तैनात कर दिया गया है, जबकि जिला प्रशासन की ओर से तटबंध के अंदर रहने वाले लोगों से जल्द से जल्द ऊंचे स्थानों की ओर आ जाने लगातार अपील की गई। जिला पदाधिकारी सावन कुमार, एसडीएम सदर इंद्रवीर कुमार व सदर सीओ समेत अन्य अधिकारियों की टीम रविवार सुबह...