सुपौल, अगस्त 29 -- वीरपुर, एक संवाददाता। वीरपुर स्थित एसएन सीबीएसई विद्यालय में गुरुवार को दुनिया के सबसे कम उम्र (13 वर्ष) के यूनिवर्सिटी प्रोफेसर सुबोर्नो इसाक बारी ने अपना व्याख्यान दिया। इस गौरवशाली मौके पर बुद्धिजीवियों की भीड़ उमड़ी। प्रो सुबोर्नो इसाक बारी अमेरिका के न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में विज्ञान के प्रोफेसर हैं। स्कूल में व्याख्यान के दौरान एक छात्र ने उनसे बड़ी सहज भाव से एक सवाल पूछा। छात्र ने प्रोफेसर बारी से फिजिक्स के विषय एक समान त्वरण (यूनीफॉर्म एक्सलेरेशन) और असमान त्वरण (नॉन यूनीफॉर्म एक्सलेरेशन) के बारे में पूछा। इसपर प्रोफेसर बारी ने विस्तृत तरीके से उदाहरण देते हुए छात्र का मार्गदर्शन किया। गौरतलब है कि प्रो बारी अद्वितीय प्रतिभा के धनी हैं। इससे पूर्व भी वह भारत के केंद्रीय विश्वविद्यालयों जैसे दिल्ली विश्वविद्यालय,...